भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच में वनडे सीरीज का पहला मैच कल 1 फरवरी को डरबन में होने वाला है. टेस्ट सीरीज में जितनी आसानी से इंडियन टीम को दक्षिण अफ्रीका ने मात दी है तो इसका यह अर्थ बिल्कुल भी नहीं है कि वह वनडे में भी इंडिया को इतनी ही आसानी से हरा लेगी. टीम इंडिया वनडे में अभी कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व में एकदम अलग नजर आएगी.
मौजूदा खबर अनुसार बता दें कि वनडे सीरीज में दक्षिण अफ्रीका को हराने के लिए धोनी ने एक खास प्लान बनाया है. धोनी जानते हैं कि टीम इंडिया की ताकत बल्लेबाजी है इसलिए धोनी का प्लान है कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया जाए. अगर भारत पहले बल्लेबाजी करते हुए 300 से ऊपर का टारगेट दक्षिण अफ्रीका के सामने रख देगी, तो अफ्रीका के लिए यह टारगेट एक असंभव सा हो सकता है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी जानते हैं कि कुलदीप यादव को अभी दक्षिण अफ्रीका ने ज्यादा नहीं खेला है. कुलदीप यादव चाइनामैन बॉलिंग कर आते हैं और दक्षिण अफ्रीका शायद कुलदीप यादव के जाल में बुरी तरीके से फंस सकती है. इसलिए धोनी कुलदीप यादव को कल मैच में जरूर जगह दिलाने वाले हैं.