दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज है। सभी पार्टियों के प्रचार, प्रसार और रैलियों का दौर भी जारी है। पार्टियों और उम्मीदवारों ने मैदान में उतरने के लिए कमर कस ली है।
सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ‘केजरीवाल आपके द्वार’ नाम की वेबसाइट लॉन्च की। इस दौरान उन्होंने कहा कि आप की सरकार के 5 साल के काम बताने के लिए मैं आपके घर आया हूं। दरवाजे पर खड़ा हूं। सफाई कर्मचारी यूनियन के नेता संजय गहलोत ने सोमवार को आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नरेला के बाद बवाना में भी रोड शो कर जनता से आम आदमी पार्टी के लिए वोटों की अपील की।