कोच्ची: केरल के पलक्कड़ जिले में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) कार्यकर्ता ए संजीत के क़त्ल के मामले में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के एक पदाधिकारी को सोमवार को अरेस्ट किया गया है. जिला पुलिस प्रमुख आर विश्वनाथ ने प्रेस वालों को बताया कि गिरफ्तार किया गया PFI का पदाधिकारी जिले के मांबरम में ए संजीत के क़त्ल में सीधे तौर पर शामिल था. पुलिस ने कहा कि इस मामले में दोषी अन्य लोगों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.
इस मामले में PFI के आरोपी पदाधिकारी की पहचान उजागर नहीं की गई है, क्योंकि जांच के हिस्से के रूप में उसकी पहचान परेड की जानी है. मृतक की पत्नी ने कहा था कि वह उन लोगों की शिनाख्त कर सकती है, जिन्होंने कार में आकर उसके पति संजीत का क़त्ल किया था. पुलिस ने कहा था कि 27 वर्षीय संजीत की 15 नवंबर को उस वक़्त हत्या कर दी गई थी, जब वह अपनी पत्नी को उसके कार्यस्थल पर ले जा रहा था. इससे पहले आज, पुलिस ने कहा कि उन्होंने इस मामले में तीन लोगों को पकड़ा है.
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और संघ परिवार के संगठनों ने इल्जाम लगाया है कि दिन दहाड़े की गई इस हत्या के पीछे इस्लामिक संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) की सियासी ब्रांच सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (SDPI) के कार्यकर्ताओं का हाथ है. हालांकि, SDPI ने भाजपा के इन आरोपों का खंडन किया है.