कहा जाता है की जिसकी मौत जैसे लिखी होती है उसे वैसी ही मौत मिलती है और हम चाह कर भी कुछ बदल नहीं सकते चाहे फिर वो किसी आम इंसान की मौत हो या फिर किसी सेलिब्रिटीज की मौत हो अभी अबिह एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमे एक मशहूर एक्ट्रेस की बहुत ही बेरहमी से हत्या कर दी गयी है आपको बता दे की इस एक्ट्रेस के घर में घुसकर आरोपियों ने इनका मर्डर कर दिया है और भी बहुत बुरी तरह से |ख़बरों के मुताबिक तीन बदमाशों ने इस मशहूर एक्ट्रेस के घर में घुसकर इन्हें मौत के घाट उतार दिया

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जो बात सामने आई है उसके अनुसार यह दावा किया गया है कि यह तीन लोग इस मशहूर एक्ट्रेस को अमीरों की एक प्राइवेट पार्टी में डांस के लिए ले जाना चाहते थे। लेकिन, उस एक्ट्रेस ने उस पार्टी में जाकर परफॉर्म करने से इनकार कर दिया था और इसी से नाराज इन बदमाशों ने जबरदस्ती उन्हें उनके घर से ले जाने की कोशिश करने लगे और जब इन्होने इस चीज का विरोध किया तब इन लोगों ने जान से मार दिया इन लोगो ने इस एक्ट्रेस की शरीर पर पूरी 11 गोलियां मारीं जिससे उनका पूरा शरीर छलनी हो गया |
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बताया गया है की यह घटना शनिवार रात मरदान शहर की है जहाँ पर इस एक्ट्रेस के घर तीन लोग घुसे और उन्हें किडनैप करने की कोशिश की। ये बदमाश लोग इस एक्ट्रेस से एक प्राईवेट पार्टी में डांस कराना चाहते थेऔर आपकी जानकारी के लिए बता दे की कुछ दिनों से उनकी इस एक्ट्रेस से बातचीत भी चल रही थी।

लेकिन, एक्ट्रेस ने उस पार्टी में परफॉर्म करने से इनकार कर दिया था। जिसकी वजह से इन लोगों ने एक्ट्रेस को जबरदस्ती ले जाने की कोशिश की। लेकिन, जब वो अपने इस काम में कामयाब नहीं हो पाए तब तो उन्होंने इस एक्ट्रेस को 11 गोलियां मारीं और मौके पर ही इस एक्ट्रेस मौत हो गई|
पुलिस तीनो आरोपियों की छानबीन में लगी है और इन आरोपियों में से एक का नाम नईम खटक बताया जाता है। वो एक पूर्व पुलिस अफसर है। रविवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया लेकिन अभी तक दो आरोपी फरार हैं।आपको बता दे जिस मशहूर एक्ट्रेस की हम बात कर रहे हैं वो है पाकिस्तान की एक्ट्रेस और उनका नाम था सुम्बुल जो की 25 साल की थी |आपको बता दे की सुम्बुल पश्तो भाषा की फिल्मों में एक्टिंग और सिंगिंग करती थीं। इसके अलावा वो कई टीवी शोज में भी नजर आ चुकीं थीं |
जब से सुम्बुल खान की हत्या हुई है तब से पूरे पाकिस्तान में इसका विरोध शुरू हो गया है। माहीन खान नाम की एक फैशन डिजाइनर ने लोगों से अपील की है कि वो घरों से निकलें और अपने हुनर के दम पर पहचान बनाने वाली महिलाओं का साथ दें। माहीन ने आरोप लगाया कि एक मौलाना उन्हें भी धमकी दे रहा है कि फैशन डिजाइनिंग का काम छोड़ दें।और उन्हें डर है की कही सुम्बुल के तरह उनके साथ भी ऐसी कोई अनहोनी ना हो जाये |इस हमले के बाद सभी के मन में एक डर सा बैठ गया है और सभी बहुत सहमे हुए है |
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal