Redmi Pad Pro इस दिन होने जा रहा है पेश

शाओमी अपने ग्राहकों के लिए एक नया टैबलेट लाने जा रहा है। कंपनी ने Redmi Pad Pro की लॉन्च डिटेल्स कन्फर्म कर दी हैं। बता दें शाओमी का अपकमिंग टैबलेट एक मिड रेंज टैबलेट होगा। इस टैबलेट को कंपनी तीन कलर ऑप्शन में लाने जा रही है। इस टैबलेट का डिजाइन भी सामने आया है। बता दें शाओमी का नया टैबलेट चीन में पेश होगा।

शाओमी अपने ग्राहकों के लिए Redmi Pad Pro लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी अपने ग्राहकों के लिए नेक्स्ट मिड रेंज टैबलेट को चीन में लॉन्च कर रही है।

इस टैबलेट की लॉन्च डिटेल्स से भी पर्दा हट चुका है। दरअसल, Redmi Pad Pro को कंपनी Redmi Turbo 3 के साथ ही पेश कर रही है। इस टैबलेट को को 10 अप्रैल को लाया जा रहा है।

किन खूबियों के साथ आ रहा टैबलेट

शाओमी के इस टैबलेट को 3.5mm जैक, डुअल रियर कैमरा और स्लीक डिजाइन के साथ लाया जा रहा है।

कंपनी ने कन्फर्म किया है कि डिवाइस 12.1 इंच 2.5K एलसीडी स्क्रीन और 10000mAh बैटरी के साथ लाया जा रहा है।

Redmi Pad Pro को कंपनी दूसरे शाओमी प्रोडक्ट्स की तरह HyperOS ओएस के साथ ला रही है।

इस टैबलेट को ग्राहकों के लिए Light bay blue, smoky green और dark gray कलर ऑप्शन के साथ लाया जा रहा है।

कंपनी का कहना है कि हर कलर ऑप्शन की ग्राहकों के लिए खास अहमियत होगी। टैबलेट के कलर्स आई-कैचिंग, क्लीन एनर्जेटिक, कूल हैं। ग्राहक अपनी पसंद के मुताबिक, किसी एक कलर को चुन सकता है।

साल 2022 में पेश हुआ था Redmi Pad

Redmi Pad की बात करें तो इस टैबलेट को कंपनी ने बीते साल 2022 में कई मार्केट में पेश किया था। रेडमी का यह टैबलेट भारत में भी लाया गया था।

टैबलेट को MediaTek Helio G99 चिपसेट, 8000mAh बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग के साथ लाया गया था।

रेडमी का यह टैबलेट 10.61 इंच 2K 90Hz LCD स्क्रीन के साथ लाया गया था। यह टैबलेट क्वाड स्पीकर के साथ लाया गया था।  

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com