Redmi 4A के मुकाबले जानिए कैसा है Redmi 5A

Redmi 4A के अगले मॉडल Redmi 5A को चीन में लॉन्च कर दिया गया है. इसमें मेटल जैसा मैट टेक्सचर दिया गया है, जो कंपनी के दावे के मुताबिक मेटल से हल्का है. इस स्मार्टफोन का वजन 137 ग्राम है. Redmi 5A की सबसे बड़ी खूबी इसकी बैटरी है जो कंपनी के दावे के मुताबिक 8 दिन चलेगी. पिछले मॉडल की तरह इसमें भी फिंगरप्रिंट स्कैनर नहीं दिया गया है. यहां जानिए ये Redmi 4A के मुकाबला कैसा है?.

Xiaomi Redmi 5A की कीमत CNY 599 (लगभग 6,000 रुपये) रखी गई है. चीन के ग्राहक इसे सोमवार से प्री-ऑर्डर कर सकते हैं. Redmi 5A के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो 296ppi पिक्सल डेनसिटी के साथ 5-इंच HD (720×1280 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 2GB रैम के साथ क्वॉड-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर दिया गया है.

फिलहाल इसे केवल 16GB स्टोरेज मॉडल में ही पेश किया गया है, उम्मीद है भविष्य में इसके दूसरे वैरिएंट भी देखने को मिल सकते हैं. इसे कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. डुअल सिम वाले Redmi 5A में केवल 3000mAh की बैटरी दी गई है.

फोटोग्राफी के सेक्शन की बात करें तो इस हैंडसेट के रियर में f/2.2 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, वहीं इसके फ्रंट में f/2.0 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का मौजूद है. साथ ही इसके रियर में बर्स्ट, पैनॉरोमा, HDR जैसे काफी सारे मोड भी दिए गए हैं. यूजर्स इससे 1080p और 720p वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं. कनक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, 3G, GPRS/ EDGE, Bluetooth, Wi-Fi और Micro-USB सपोर्ट दिया गया है.

Redmi 5A आउट ऑफ द बॉक्स MIUI 9 पर चलता है. MIUI 9 में स्मार्ट असिस्टेंट, स्मार्ट ऐप लॉन्चर, इमेज सर्च, क्विक रिप्लाई एंड नोटिफिकेशन मैनेजमेंट, न्यू एंडवांस होम स्क्रीन, एडवांस लॉक स्क्रीन और स्प्लिट स्क्रीन मल्टीटास्किंग जैसे फीचर्स शामिल हैं.

ऐसा है Redmi 4A

इसी तरह अगर Redmi 4A की बात करें तो इसमें एंड्रॉयड मार्शमैलो बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले इस 4G LTE स्मार्टफोन में 5 इंच की एचडी डिस्प्ले दी गई है. इसमें 1.4GHz स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर के साथ 2GB रैम दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 16GB की है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 128GB तक किया जा सकता है.

फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश और f/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. जबकि सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है. यह डुअल हाईब्रिड सिम सपोर्ट वाला स्मार्टफोन है. यानी एक स्लॉट में सिम और दूसरे में मेमोरी कार्ड लगा सकते हैं. अगर दोनों में सिम लगाना है तो कार्ड निकालना होगा.

इसमें एक फीचर IR Blaster दिया गया है जिसके तहत इस स्मार्टफोन को टीवी के रिमोट के तौर पर भी यूज किया जा सकता है. यह कलर वैरिएंट में उपलब्ध होगा. जिनमें डार्क ग्रे, गोल्ड और रोज गोल्ड सामिल हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com