Realme P3 Pro स्मार्टफोन को 18 फरवरी को भारत में लॉन्च किया जा रहा है। लॉन्च से पहले अपकमिंग फोन के बारे में कई तरह की डिटेल कन्फर्म हो चुकी है। इसमें 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 6000mAh की बैटरी होगी। इसे तीन कलर वेरिएंट में लाया जा रहा है। फोन में क्या खूबियां होंगी। आइए जानते हैं।
Realme अगले हफ्ते भारत में P3 सीरीज के तहत Realme P3 Pro स्मार्टफोन को लेकर आ रहा है। लॉन्च से पहले कंपनी ने नए फोन के बारे में तमाम तरह की डिटेल कन्फर्म कर दी है। इसे मिड-रेंज में लाया जा रहा है। लॉन्च से पहले इसके बारे में क्या-क्या पता चल चुका है। आइए जानते हैं।
Realme P3 Pro लॉन्च डेट
Realme P3 Pro स्मार्टफोन 18 फरवरी को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा। फोन को Nebula Glow, Galaxy Purple और Saturn Brown कलर वेरिएंट में लाया जा रहा है। इसकी अवेलेबिलिटी फ्लिपकार्ट के जरिये कन्फर्म हो चुकी है। इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से भी खरीदा जा सकेगा।
Realme P3 Pro स्पेसिफिकेशन
Realme ने कन्फर्म किया है कि अपकमिंग फोन में क्वाड-कर्व्ड एजफ्लो डिस्प्ले मिलेगा, जिसे कंपनी ने सेगमेंट का पहला बताया है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,500 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करने वाली 6.68 इंच की 1.5K रेजॉल्यूशन को सपोर्ट करने वाली डिस्प्ले होगी। इसमें परफॉर्मेंस के लिए Qualcomm का Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर लगाया जाएगा, जो रियलमी की 14 सीरीज के 14 Pro+ और Redmi Note 14 pro+ में भी मिलता है।
स्टोरेज वेरिएंट
कंपनी के अनुसार, फोन का अंतूतू स्कोर 8 लाख के आसपास है। वहीं, एक रिपोर्ट की मानें तो इसने RMX5032 मॉडल नंबर के साथ गीकबेंच पर सिंगल कोर में 1,195 और मल्टी-कोर में 3,309 स्कोर किया है। फोन को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है, जो कि 8GB+128GB, 8GB+256GB और 12GB+256GB स्टोरेज हैं।
मिलेगा जंबो बैटरी पैक
इसमें पिछले फोन की तुलना में बड़ा बैटरी अपग्रेड है। Realme P3 Pro को 6000mAh बैटरी के साथ लाया जा रहा है। इसे 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिला होगा। कंपनी ने दावा किया है कि फोन केवल 24 मिनट में ही 0-100 प्रतिशत चार्ज हो जाएगा। फोन 4 साल की बैटरी हेल्थ गारंटी के साथ आ रहा है।
अभी कीमत के बारे में कुछ भी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन इसके सक्सेसर Realme P2 Pro को 21999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था, अनुमान लगा सकते हैं कि इस नए डिवाइस की कीमत 25000 रुपये के आसपास हो सकती है।