Realme Narzo N65 5G: 5000mAh बैटरी और 50MP कैमरा वाला रियलमी फोन हो रहा है लॉन्च

रियलमी अपने ग्राहकों के लिए नारजो सीरीज में एक नया फोन लॉन्च कर रहा है। कंपनी नारजो सीरीज में Realme Narzo N65 5G को जोड़ रही है। इस नए फोन को इसी महीने लॉन्च किया जा रहा है। Realme Narzo N65 5G फोन 28 मई को लॉन्च किया जा रहा है। फोन में 5000mAh की बैटरी और 15W चार्जिंग स्पीड फीचर होगा।

कब लॉन्च होगा Realme Narzo N65 5G

Realme Narzo N65 5G को इसी महीने लॉन्च किया जा रहा है। नया नारजो फोन 28 मई को लॉन्च हो रहा है। इस फोन की खूबियों से लॉन्च से पहले ही पर्दा हट चुका है।

कंपनी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर फोन के स्पेसिफिकेशन को लेकर जानकारी दी है।

किन खूबियों के साथ आ रहा नया नारजो फोन

प्रोसेसर– चिपसेट की बात करें तो नया रियलमी फोन MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट के साथ लाया जा रहा है।

डिस्प्ले– Realme Narzo N65 5G को 6.67 HD+ 120hz पंच होल डिस्प्ले के साथ लाया जा रहा है।

कैमरा– ऑप्टिक्स की बात करें तो नया रियलमी फोन 50MP प्राइमरी कैमरा के साथ लाया जा रहा है।

बैटरी-Narzo N65 5G को कंपनी 5000mAh बैटरी के साथ ला रही है। फोन 15W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ लाया जाएगा।

पानी और धूल-मिट्टी से बचाव के लिए रियलमी फोन को IP54 रेटिंग के साथ लाया जा रहा है।

कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, फोन में मिनी कैप्सूल फीचर भी दिया जा रहा है। मालूम हो कि रियलमी का यह फीचर आईफोन के डायनैमिक आइलैंड फीचर की तरह ही काम करता है।

कहां से खरीद सकेंगे फोन

नया नारजो फोन लॉन्च होने के बाद कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा, ग्राहक इस फोन की खरीदारी अमेजन से भी कर सकेंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com