Realme Band 2 ने शानदार फिटनेस बैंड मलेशिया में लॉन्च किया, जाने क्या हैं इस स्मार्ट फिटनेस बैंड की कीमत 

रियलमी (Realme) का शानदार फिटनेस बैंड रियलमी बैंड 2 (Realme Band 2) मलेशिया में लॉन्च हो गया है। इस फिटनेस बैंड का डिजाइन आकर्षक है। इस बैंड में एलसीडी टच डिस्प्ले दिया गया है। इसके साथ ही रियलमी बैंड 2 में 90 से अधिक स्पोर्ट्स मोड, SpO2 समेत हार्ट-रेट सेंसर मिलेगा। आइए जानते हैं इस स्मार्ट फिटनेस बैंड की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से…

Realme Band 2 की कीमत

रियलमी ने Realme Band 2 की कीमत 139RM यानी करीब 2,450 रुपये रखी है। कयास लगाएं जा रहे हैं कि फिटनेस बैंड को जल्द भारत में लॉन्च किया जाएगा और इसकी कीमत 2000 रुपये के आसपास रखी जाएगी। फिलहाल, कंपनी ने रियलमी बैंड 2 की भारत में लॉन्चिंग को लेकर कोई संकेत नहीं दिया है।

Realme Band 2 की स्पेसिफिकेशन

Realme Band 2 रियलमी बैंड का अपग्रेडेड वर्जन है। रियलमी बैंड 2 में 1.4 इंच का टीएफटी एलसीडी डिस्प्ले है। इसकी पीक ब्राइटनेस 500 निट्स है। इसमें 90 से अधिक स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं, जिसमें साइकलिंग, वॉकिंग और रनिंग जैसी एक्टिविटी शामिल हैं। इसके अलावा रियलमी बैंड 2 में SpO2 समेत हार्ट-रेट जैसे महत्वपूर्ण सेंसर्स मिलेंगे।

बैटरी

रियलमी बैंड 2 में 204mAh की बैटरी मौजूद है। इसकी बैटरी सिंगल चार्ज में 12 दिन का बैकअप देती है। वहीं, इस बैंड का उपयोग पानी में 50 मीटर तक किया जा सकता है।

Realme Band 2 के अन्य फीचर्स

अन्य फीचर्स की बात करें तो यूजर्स को रियलमी बैंड 2 में 50 वॉच फेस मिलेंगे। इन वॉच फेस का उपयोग यूजर्स अपने मूड के हिसाब से कर सकते हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रियलमी ने पिछले साल रियलमी बैंड (Realme Band) को पेश किया था। इस बैंड की कीमत बजट रेंज में है। इसमें 2.4cm की कलर स्क्रीन है। इस फिटनेस बैंड में 5 आकर्षक डायल फेस दिए गए हैं। इसके अलावा यूजर्स को बैंड में कॉल-मैसेज नोटिफिकेशन जैसे लेटेस्ट फीचर मिलेंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com