भारत में लॉन्च हो चुका Oppo का ऑनलाइन ब्रांड Realme अब एक बेहद ही पावर पैक Realme 2 हैंडसेट के साथ आया है जिसकी कीमत 8,990 रुपये है। इस साल कंपनी ने यह दूसरा फोन लॉन्च किया है। आइए देखते हैं इस फोन में ऐसा क्या खास है जो इसे देशभर के स्मार्टफोन यूजर्स के बीच आकर्षक बनाता है।
फोन पर यह अनूठा डायमंड कट लुक नैनोस्केल कंपोजिट मटेरियल और एक 2.5D ग्लास जैसे मेटीरियल की वजह से मुमकिन हो पाया है जो अलग-अलग लाइटिंग में आपको कई तरह के रंगों के शेड्स देगा। यह डिवाइस पीछे से बिल्कुल डायमंड की तरह चमकदार है और यही चमक इसे एक प्रीमियम लुक देती है। Realme ने अपने डिवाइस को स्क्रैच प्रूफ बनाने के लिए मल्टी लेमिनेटेड लेयर का इस्तेमाल किया है जो डिवाइस पर स्क्रैच नहीं आने देता और साथ ही डिवाइस की लाइफ को भी बढ़ाता है। डिवाइस के पीछे एक ओवल फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है और साथ ही डुअल कैमरा सेटअप के साथ क्रोम एज इस फोन को प्रीमियम सेगमेंट के डिवाइस के साथ ला खड़ा करता है।