Realme 12 5G : रियलमी ने लॉन्च किए दो सस्ते 5G Smartphone

Realme 12 5G Live Update रियलमी ने अपने भारतीय ग्राहकों के लिए दो नए स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। जी हां हम यहां Realme 12 5G Series की ही बात कर रहे हैं। इस सीरीज में कंपनी ने भारत में Realme 12 5G और Realme 12+ 5G फोन पेश किए हैं। Realme 12+ 5G फोन को कंपनी 5000mAh बैटरी के साथ लेकर आई है।

 रियलमी ने अपने भारतीय ग्राहकों के लिए दो नए स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। जी हां, हम यहां Realme 12 5G Series की ही बात कर रहे हैं। इस सीरीज में कंपनी ने भारत में Realme 12 5G और Realme 12+ 5G फोन पेश किए हैं। आइए जल्दी से दोनों फोन की खूबियों पर एक नजर डाल लें-

Realme 12+ 5G के स्पेसिफिकेशन

प्रोसेसर–  Realme 12+ 5G फोन को कंपनी MediaTek 7050 5G चिपसेट के साथ लेकर आई है। 

डिजाइन– रियलमी का यह फोन प्रीमियम वेगन लेदर डिजाइन के साथ लाया गया है।

डिस्प्ले– रियलमी का 12+ 5G फोन 120hz एमोलेड डिस्प्ले के साथ आया है।

कैमरा– रियलमी का 12+ 5G फोन Sony-LYT-600 OIS इनेबल्ड कैमरा के साथ लाया गया है।

बैटरी– रियलमी का 12+ 5G फोन 5000mAh बैटरी और 67W चार्जिग फीचर के साथ लाया गया है।

Realme 12 5G स्पेसिफिकेशन

प्रोसेसर– रियलमी का यह फोन MediaTek Dimensity 6100+ 5G Chipset के साथ लाया गया है।

डिस्प्ले– Realme 12 5G फोन 6.72 इंच 950nits FHD+ सनलाइट डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है।

रैम और स्टोरेज– रियलमी फोन 6GB/8GBLPDDR4X रैम और 128GB रोम के साथ लाया गया है। फोन 6GB + 128GB और 8GB + 128GB वेरिएंट में खरीद सकते हैं।

रियलमी का यह फोन 8GB वर्चुअल रैम के साथ आता है।

बैटरी– Realme 12 5G फोन को कंपनी 5000mAh बैटरी और 45W SUPERVOOC Charge फीचर के साथ आता है।

कैमरा– रियलमी का यह फोन 108MP Clear Portrait रियर कैमरा के साथ आता है। फोन 2MP पोर्ट्रेट कैमरा और 8MP सेल्फी कैमरा के साथ आता है।

कलर ऑप्शन– रियलमी के इस फोन को आप Twilight Purple और Woodland Green कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com