Realme का ये दमदार फोन हुआ लॉन्च

realme ने आज अपने लेटेस्ट डिवाइस Realme GT 6 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन में कई खास फीचर्स मिलते हैं। इस फोन में आपको 6000nits की पीक ब्राइटनेस 120W फास्ट चार्जिंग और 5500mAh की बैटरी मिलती है। बता दें कि Realme GT 6 कंपनी का पहला स्मार्टफोन है जिसमें जेनरेटिव AI (GenAI) फीचर्स मिलते हैं। आइये रियलमी के इस खास फोन के बारे में जानते हैं।

रियलमी ने भारत और ग्लोबल मार्केट में अपने नए स्मार्टफोन Realme GT 6 लॉन्च किया गया। ये लेटेस्ट GT सीरीज स्मार्टफोन सीरीज का हिस्सा है। इस फोन में क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा इस फोन में AI-आधारित फीचर्स भी दिए गए हैं।

बता दें कि Realme GT 6 कंपनी का पहला स्मार्टफोन है, जिसमें जेनरेटिव AI (GenAI) फीचर्स शामिल हैं। इसमें फुल-एचडी+ रिजॉल्यूशन वाला AMOLED डिस्प्ले है । इसके अलावा इसमें 50MP का Sony LYT-808 प्राइमरी सेंसर भी है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

Realme GT 6 की कीमत

  • कीमत की बात करें तो इस फोन को तीन स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। इस फोन के 8GB + 256GB वर्जन की कीमत 40,999 रुपये है।
  • वहीं इसके 12GB + 256GB मॉडल की कीमत 42,999 रुपये और 16GB + 512GB वाले टॉप-एंड वेरिएंट की कीमत 44,999 रुपये है।
  • इस डिवाइस को फ्लूइड स्लिवर और रेजर ग्रीन शेड्स में पेश किया गया है।
  • Realme GT 6 कंपनी की वेबसाइट और Flipkart पर 20 जून दोपहर 2:30 बजे से 24 जून रात 11:59 बजे तक प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध होगा कराया गया ।
  • फोन को प्री-ऑर्डर करने वाले कस्टमर्स को छह महीने की स्क्रीन डैमेज प्रोटेक्शन और 4,000 रुपये तक के इंस्टेंट बैंक ऑफर का मिल सकता है। Realme एक्सचेंज पर 1,000 रुपये तक की एक्स्ट्रा छूट दे रहा है।

Realme GT 6 के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले- इसमें आपको 6.78-इंच का फुल-HD+ (1,264×2,780 पिक्सल) 8T LTPO AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR 10+ सपोर्ट , 6,000 निट्स तक की ब्राइटनेस और 360Hz टच सैंपलिंग रेट देता है।

प्रोसेसर- इसमें आपको 4nm ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 प्रोसेसर मिलता है, जिसमें 16GB तक रैम और 512B तक स्टोरेज मिलता है।

कैमरा – Realme GT 6 में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है जिसमें OIS सपोर्ट वाला 50MP का Sony LYT-808 सेंसर, 50MP का सैमसंग JN5 टेलीफोटो सेंसर और 8MP का Sony IMX355 अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा भी शामिल है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फ्रंट में 32MP का कैमरा है।

बैटरी-  Realme GT 6 में 120W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,500mAh की बैटरी है। इस फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ दस मिनट में फोन की बैटरी को शून्य से 50 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com