स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने कुछ ही दिन पहले चीनी मार्केट में X50 लॉन्च किया है। भारतीय मार्केट में इस फोन को लॉन्च की बात करें तो यूट्यूब पर #AskMadhav के एक एपिसोड में कंपनी के CEO माधव सेठ ने बताया है
कि कंपनी जल्द ही Realme X50 को भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है। उन्होंने यह बताया है कि Realme X50 5G को भारत में नहीं उताया जाएगा लेकिन कंपनी कुछ न कुछ बेहतर जरूर करेगी।