RAF की 28वीं सालगिरह पर गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर दी बधाई

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल’ (CRPF) की विशेष इकाई ‘रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) ’ की 28वीं सालगिरह पर गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को ट्वीट कर बधाई दी है।  इस मौके पर गुरुग्राम स्थित CRPF एकेडमी में एक विशेष परेड का आयोजन किया गया।

वर्ष  1992 में CRPF के विशेष फोर्स RAF का गठन किया गया। इस विशेष फोर्स में 15 बटालियन हैं। इसका गठन दंगों जैसी संवेदनशील स्थितियों से निपटने और आंतरिक सुरक्षा के लिए गठित किया गया है। आरएएफ (RAF) काफी कम समय में संकट की स्थिति उत्‍पन्‍न होने पर घटनास्‍थल पर पहुंच जाती है।

आम जनता के बीच पहुंच उन्‍हें सुरक्षा प्रदान करने वाली RAF लोगों के बीच यह विश्वास जगाती है वह उनकी सुरक्षा के लिए हमेशा मुस्तैद है। इसमें महिला जवानों को भी शामिल किया गया है, जो महिला प्रदर्शनकारियों से निपटती हैं। इस फोर्स के जवानों को संयुक्‍त राष्‍ट्र शांति मिशन के लिए भी भेजा जाता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com