Ra. One में शाह रुख खान का बेटा बना प्रतीक याद है? 14 साल बाद बदल गया है पूरा लुक

फिल्मों में आने के बाद कई सितारों ने इंडस्ट्री से तौबा किया और लाइमलाइट से दूर अपनी जिंदगी का लुत्फ उठा रहे हैं। इन सितारों में एक नाम रा.वन (Ra.One) में प्रतीक का किरदार निभाने वाले अरमान वर्मा (Armaan Verma) भी शुमार हैं।

अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी सुपरहीरो फिल्म रा.वन में अरमान वर्मा ने शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) और करीना कपूर खान के ऑन-स्क्रीन बेटे प्रतीक का किरदार निभाया था। भले ही रा.वन बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल न दिखा पाई हो, लेकिन इस फिल्म से प्रतीक का किरदार निभाने वाले अरमान वर्मा मशहूर हो गए।

रा.वन से पॉपुलर हुए थे अरमान
अरमान वर्मा की क्यूटनेस और लंबे बाल पर लोग फिदा हो गए थे। फिल्म में उनकी परफॉर्मेंस भी लाजवाब थी। पहली ही फिल्म में इतना अच्छा परफॉर्म करने पर क्रिटिक्स की तरफ से उन्हें खूब सराहा गया। हालांकि, रा.वन के बाद प्रतीक उर्फ अरमान वर्मा को फिल्मों में दोबारा नहीं देखा गया।

14 साल में बदल गया है पूरा लुक
जब अरमान वर्मा ने 2011 में फिल्म रा.वन की थी, उस वक्त वह सिर्फ 12 साल के थे। 23 मार्च 1999 को जन्मे अरमान आज नौजवान हो गए हैं। 14 साल बाद उन्हें पहचान नहीं पाएंगे। अब वह फिल्मों से दूर हैं, लेकिन पांच साल पहले उनकी मां प्रीति वर्मा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी फैमिली फोटो शेयर की थी, जिसमें अरमान को पहचानना मुश्किल था। वह बहुत हैंडसम लग रहे थे।

अब क्या कर रहे हैं अरमान वर्मा?
अरमान वर्मा पिछले 14 सालों से फिल्मी दुनिया स दूर हैं। रा.वन के बाद उन्होंने कोई फिल्म नहीं की और लाइमलाइट से दूर हो गए। ईटाइम्स के मुताबिक, उन्होंने बिलबोंग हाई इंटरनेशनल स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की है। अरमान आज न केवल बड़े पर्दे बल्कि सोशल मीडिया से भी दूर हैं। उनका इंस्टाग्राम पेज है, लेकिन उन्होंने इस पर कोई भी पोस्ट शेयर नहीं किया है। यही नहीं, उनकी फैमिली भी सोशल मीडिया से दूर रहती है। अब अभिनेता फिल्मों में वापसी करेंगे या नहीं, यह तो वही बता सकते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com