नई दिल्ली, POCO भारत का सबसे तेजी से बढ़ने वाला स्मार्टफोन ब्रांड बन गया है। आंकड़े भी कुछ इसी तरफ इशारा कर रहे है। कंपनी ने ऐलान किया है कि उसके लेटेस्ट लॉन्च स्मार्टफोन POCO C3 को भारत में खूब पसंद किया जा रहा है। कंपनी के आंकड़ों के मुताबिक POCO C3 स्मार्टफोन को लॉन्चिंग से लेकर अब तक करीब 9 माह में 20 लाख से ज्यादा POCO C3 स्मार्टफोन की बिक्री हुई है। POCO C3 स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स Flipkart से खरीदा जा सकेगा। POCO C3 स्मार्टफोन ऑनलाइन सेगमेंट में लगातार बेस्ट सेलर रहा है।
फीचर्स की बात करें तो Poco C3 में 5,000mAh की बैटरी और MediaTek प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा इस डिवाइस को कुल चार कैमरे का सपोर्ट मिला है। तो आइए जानते हैं Poco C3 की स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में विस्तार से…
Poco C3 की स्पेसिफिकेशन
Poco C3 स्मार्टफोन एंड्रॉइड 10 पर आधारित MIUI 12 पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 6.53 इंच का फुल एचडी प्लस LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 720×1,600 पिक्सल है। साथ ही इस डिवाइस को ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G35 का सपोर्ट मिला है। Poco C3 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 13MP का प्राइमरी सेंसर, 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर मौजूद है। साथ ही इस फोन के फ्रंट में 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
बैटरी और कनेक्टिविटी
Poco C3 स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिहाज से 3.5mm हेडफोन जैक, 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इस डिवाइस में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 10W फास्ट चार्जिंग फीचर सपोर्ट करती है। वहीं, इस फोन को P2i रेटिंग मिली है। इसका मतलब है कि यह फोन स्पलैश रेसिस्टेंट है।
Poco C3 की कीमत
Poco C3 स्मार्टफोन 3GB रैम + 32GB स्टोरेज और 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ भारतीय बाजार में उपलब्ध है। इस फोन के 3GB रैम वाले वेरिएंट की कीमत 7,499 रुपये और 4GB रैम वाले वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये है।