दिल्ली के रामलीला मैदान में इंडिया गंठबंधन की रैली पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने कहा कि आज दिल्ली में हो रही ‘INDIA’ विपक्ष की बैठक कोई राजनीतिक सभा नहीं है, बल्कि ‘अलीबाबा और चालीस चोर (40 चोर)’ का मिलन है, जहां इसका एकमात्र उद्देश्य है। भ्रष्टाचार कैसे किया जाए और भारत को कैसे लूटा जाए, इसकी रणनीति तैयार की जा रही है।
रैली में कांग्रेस को यह बताना चाहिए कि वही कांग्रेस जो शराब घोटाले में शिकायतकर्ता है, केजरीवाल की गिरफ्तारी और उनके खिलाफ जांच की मांग कर रही है, आज आपत्ति जताते हुए रैली कैसे कर रही है?
केजरीवाल द्वारा लालू प्रसाद यादव को भ्रष्ट कहने पर राजद के साथ मंच साझा करने से आम आदमी पार्टी की राजनीतिक हताशा और हताशा स्पष्ट है, जिस कांग्रेस को आम आदमी पार्टी रोजाना भ्रष्ट कहती थी, उसके साथ मंच साझा कर रही है। 2024 का मतदाता यह देख रहा है कि वह गोंद जो इस भारत को एकजुट रखता है वह भ्रष्टाचारियों के प्रति प्रेम है