सुखबीर बादल की सुरक्षा के मद्देनजर गुरुद्वारा साहिब में बड़ी संख्या में पुलिस दल भी तैनात किया गया है। सुखबीर ने सुबह नौ बजे पहरेदार के रुप में सेवा प्रारंभ की और दस बजे तक ये सेवा निभाई।
श्री अकाल तख्त साहिब द्वारा सुनाई गई धार्मिक सेवा के पांचवें पड़ाव के तहत सुखबीर बादल ने बुधवार को मुक्तसर के गुरुद्वारा श्री दरबार साहिब में दो दिवसीय सेवा प्रारंभ कर दी है।
इस दौरान वे हाथों में बरछा पकड़कर द्वारपाल बने गुरुद्वारा साहिब के मुख्य द्वार पर पहरा देते नजर आए। वे गुरुद्वारा साहिब के लंगर हॉल में बर्तन साफ करने की सेवा भी करेंगे। सेवा के दौरान सुखबीर बादल ने नीला चोला पहना हुआ था और गले में गुरबाणी की तुक लिखी तख्ती लटकाई हुई है।
उधर, सुखबीर बादल की सुरक्षा के मद्देनजर गुरुद्वारा साहिब में बड़ी संख्या में पुलिस दल भी तैनात किया गया है। सुखबीर ने सुबह नौ बजे पहरेदार के रुप में सेवा प्रारंभ की और दस बजे तक ये सेवा निभाई। इसके बाद वे कीर्तन श्रवण करेंगे और उस उपरांत लंगर हॉल में बर्तन साफ करने की सेवा निभाएंगे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal