इस साल के स्वतंत्रता दिवस पर पंजाब का राज्य स्तरीय समागम जालंधर में आयोजित किया गया था। ध्वजारोहण के बाद सीएम मान ने बुलेटप्रूफ शीशे के पीछे खड़े होकर अपना संबोधन दिया गया था। इस पर राजनीति तेज हो गई है।
स्वतंत्रता दिवस पर सीएम भगवंत मान ने जालंधर में आयोजित राज्य स्तरीय समागम में ध्वजारोहण किया था। इस दौरान सीएम मान ने उच्च सुरक्षा बुलेटप्रूफ ग्लास शील्ड के पीछे से लोगों को संबोधित किया था। अब इस पर राजनीति गरमा गई है।
यह पहली बार है कि पंजाब के किसी मुख्यमंत्री के स्वतंत्रता दिवस संबोधन की सुरक्षा के लिए विशेष उच्च सुरक्षा बुलेटप्रूफ ग्लास शील्ड का इस्तेमाल किया गया। इसको लेकर विरोधी दल के नेताओं ने सीएम पर निशाना साधा है।
पीपीसीसी प्रधान अमरिंदर वडिंग, पूर्व मंत्री परगट सिंह व विधायक सुखपाल खैरा ने कहा है कि चुनाव से पहले सीएम मान कहते थे कि अगर लोगों के बीच जाने से डर लगता है तो मुर्गीखाना खोल लेना चाहिए। अब सीएम मान खुद डर रहे हैं।
स्वतंत्रता दिवस के लिए ही खरीदी गई थी स्क्रीन
बुलेटप्रूफ ग्लास से ढकी इस स्क्रीन को पंजाब पुलिस ने विशेष तौर पर जालंधर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सीएम भगवंत मान के भाषण के लिए ही खरीदा था।
अधिकारी बोले-सीएम को हमेशा खतरा होता है
गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में 1500 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था। इस अवसर पर पंजाब के डीजीपी गौरव यादव और सीएम की पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर भी मौजूद थी।
हालांकि उनकी सुरक्षा में तैनात अधिकारियों का कहना है कि मुख्यमंत्री को विशेष सुरक्षा प्राप्त है और ऐसे राज्य स्तरीय आयोजनों में हमेशा खतरा बना रहता है। पंजाब एक सीमावर्ती राज्य है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी जरूरी कदम उठाना जरूरी है।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
