जालंधर : जालंधर में एक परिवार पर हमला होने की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि शादी से लौट रहे एक परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया गया है। दरअसल सुराजगंज के रहने वाले प्रापर्टी डीलर के परिवार पर न्यू जवाहर मार्कीट में कुछ युवकों ने हमला कर दिया। पता चला है कि मामलू बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया, जिसके चलते एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर जानलेवा कर दिया।
विवाद इतना बढ़ गया कि कार सवार युवकों ने तेजधार हथियारों से महिला और युवक पर हमला कर दिया, जिससे कि परिवार के कुछ लोग घायल हुए हैं, जिन्हे अस्पताल भर्ती करवाया गया है। घायलों की हचान रोजी और जार्ज के रूप में हुई है। पीड़ित परिवार का कहना है कि वह किसी शादी समारोह से लौट रहे थे कि रास्ते में उनकी कार सवार युवकों से टक्कर हो गई, जिन्होंने उन पर जानलेवा हमला कर दिया तथा गाली गलौच करना शुरू कर दिया।
घटना के बाद युवक मौके से फरार बताए जा रहे हैं. घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है तथा मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ितों के बयान पर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
