नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी के एक अधिकारी के मुताबिक टीम ने आरोपी बलजीत सिंह के नेटवर्क को लेकर पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और मध्य प्रदेश में 12 जगहों पर रेड की।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने आतंकी लखबीर लंडा पर बड़ी कार्रवाई की है। आतंकी लंडा गैंग को हथियार मुहैया कराने और पंजाब में आतंकी घटनाओं व टारगेट किलिंग में शामिल एक आरोपी को एनआईए ने दबोच लिया है।
नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी के एक अधिकारी के मुताबिक टीम ने आरोपी के नेटवर्क को लेकर पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और मध्य प्रदेश में 12 जगहों पर रेड की। पकड़े गए आरोपी की पहचान मध्यप्रदेश के बडवानी निवासी बलजीत सिंह उर्फ राणा भाई उर्फ बल्ली के तौर पर हुई है। आरोपी को पंजाब से ही गिरफ्तार किया गया है। एनआईए के मुताबिक तस्करी किए गए हथियार कारोबारियों से रंगदारी मांगने जैसे अपराधों में इस्तेमाल होते थे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal