पुलिस को सूचना मिली थी कि पाकिस्तान की तरफ से एक ड्रोन आया है जिसके जरिए हथियार, हेरोइन खेमकरण सेक्टर में भेजी गई है। इसी सूचना के आधार पर सीमा सुरक्षा बल और पुलिस टीम ने उक्त क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया।
तरनतारन के सीमावर्ती गांव मस्तगढ़ में बीएसएफ और तरनतारन पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान एक खेतों में गिरा ड्रोन बरामद हुआ है। संबंधित थाना खेमकरण में अज्ञात तस्करों के खिलाफ एयरक्राफ्ट एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। इस मामले की जांच की जा रही है।
डीएसपी प्रीतइंदर सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि पाकिस्तान की तरफ से एक ड्रोन आया है जिसके जरिए हथियार, हेरोइन खेमकरण सेक्टर में भेजी गई है। इसी सूचना के आधार पर सीमा सुरक्षा बल और पुलिस टीम ने उक्त क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया।
इस दौरान गांव मस्तगढ़ के एक खेत में एक डीजीआई मैट्रिक्स ड्रोन बरामद हुआ है। यह ड्रोन किसने मंगवाया था, इसकी जांच के लिए एक टीम बनाई गई है। इलाके में सक्रिय तस्करों की एक सूची भी तैयार की गई है। इलाके में सर्च की जा रही है।