मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में फिलहाल लू का प्रकोप जारी रहेगा। अगले तीन दिन ज्यादातर जिलों में भीषण गर्मी का लोगों को सामना करना पड़ेगा। पंजाब में 27 जून तक मानसून पहुंचने के आसार हैं।
पंजाब में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। शुक्रवार को अधिकतम तापमान में 0.9 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई, लेकिन पारा अब भी सामान्य से 5.4 डिग्री ऊपर बना है। सबसे अधिक 47.6 डिग्री पारा अबोहर का दर्ज किया गया।
मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए पंजाब के 17 जिलों में लू का ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। इनमें पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मुक्तसर, मोगा, बठिंडा, लुधियाना, बरनाला, मानसा, संगरूर, पटियाला, एसएएस नगर, मालेरकोटला शामिल हैं।
पंजाब के न्यूनतम तापमान में 0.6 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई। इससे अब यह सामान्य से 2.5 डिग्री अधिक हो गया है। मौसम विभाग ने 18 जून से तीन दिनों के लिए बारिश की भविष्यवाणी की है।
मौसम विभाग ने 18 जून से तीन दिनों के लिए पंजाब में कई जगहों पर बारिश की भविष्यवाणी कर दी है। विभाग के चंडीगढ़ केंद्र के डायरेक्टर एके सिंह के मुताबिक इसे प्री-मानसून की बारिश नहीं कहा जा सकता। बारिश से तापमान में हल्की गिरावट के साथ गरमी से थोड़ी राहत मिल सकती है।
लुधियाना में सामान्य से छह डिग्री ऊपर रहा तापमान
शुक्रवार को अमृतसर का अधिकतम तापमान 44.8 डिग्री (सामान्य से 5.2 डिग्री ऊपर), लुधियाना का 44.2 डिग्री (सामान्य से 5.9 डिग्री अधिक), पटियाला का 45.2 डिग्री (सामान्य से 6.0 डिग्री अधिक), पठानकोट का 44.5 डिग्री, बठिंडा का 45.2 डिग्री, गुरदासपुर का 45.5, बरनाला का 43.0, फिरोजपुर का 43.0 और जालंधर का 43.2 डिग्री दर्ज किया गया। इसी तरह से अमृतसर का न्यूनतम पारा 26.6 डिग्री (सामान्य से 2.1 डिग्री ऊपर), लुधियाना का 28.1 डिग्री (सामान्य से 2.5 डिग्री ऊपर), पटियाला का 29.4 डिग्री (सामान्य से 2.7 डिृग्री अधिक ) , पठानकोट का 26.4, बठिंडा का 30.4 डिग्री और जालंधर का 26.5 डिग्री दर्ज किया गया।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
