सरकारी टी.बी. अस्पताल में दोपहर अचानक आग लग गई, जिस कारण अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया क्योंकि अस्पताल की बिल्डिंग शहर के बिल्कुल के बीच है और आसपास घनी आबादी है। यह आग अस्पताल के वार्ड नं. 6 के डाक्टर रूम को लगी, जिस कारण कमरा जल कर राख हो गया। जिस समय आग लगी थी, उस समय वार्ड में 16 के लगभग मरीज थे।
फायर ब्रिगेड को सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड के इंचार्ज स्टेशन फायर अफसर रजिन्द्र कौशल ने तुरंत सब फायर अफसर विशाल कुमार का नेतृत्व में आग बुझाऊ गाड़ी के साथ फायर टीम भेजी। सब फायर अफसर विशाल कुमार ने चालक रण सिंह, फायरमैन सुमित कुमार, गुरिन्द्र सिंह और नरिन्द्र सिंह के साथ लग कर आग पर काबू पाया। स्टेशन फायर अफसर रजिन्द्र कौशल भी मौके पर पहुंच गए थे और फायर ब्रिगेड की टीम पर समूचे मरीजों को रैसक्यू किया। फायर ब्रिगेड की तुरंत कार्रवाई के साथ किसी भी तरह का जानी नुकसान होने से बचाव हो गया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal