फिरोजपुर। आईआरसीटीसी श्रद्धालुओं को 7 ज्योर्तिलिंग के दर्शनों के लिए 16 जून को स्पेशल ट्रेन चला रहा है। यह ट्रेन अमृतसर से 16 जून को रवाना होगी और 28 जून को वापस अमृतसर पहुंचेगी। यह यात्रा 13 दिन की होगी जिसमें श्रद्धालुओं को द्वारका, वेरावल, वडोदरा, नासिक, औरंगाबाद, पुणे व उज्जैन में ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करवाए जाएंगे। ट्रेन में थर्ड एसी व स्टैंडर्ड क्लास की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। यह जानकारी आईआरसीटीसी के डिप्टी डायरेक्टर वायु शुक्ला ने दी है।
शुक्ला ने बताया कि इस यात्रा के लिए आईआरसीटीसी श्रद्धालुओं को एसी व नाॅन एसी, दोनों तरह की सुविधाएं उपलब्ध करवा रहा है। उसी हिसाब से किराया भी तय किया गया है। थर्ड एसी वालाें के लिए प्रति व्यक्ति किराया 37,020 रुपये है। इसमें 5 से 11 साल के बच्चे का किराया 33,310 रुपये होगा। वहीं स्टैंडर्ड क्लास में प्रति व्यक्ति किराया 31,260 रुपये और 5 से 11 साल के बच्चे का किराया 28,130 रुपये रहेगा। उक्त पैकेज में ट्रेन टिकट, भोजन (चाय, नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात का खाना), सड़क परिवहन के लिए स्टैंडर्ड श्रेणी में नान-एसी बस एवं नान-एसी आवास और थ्री एसी में आवास और उपलब्धता अनुसार एसी एवं नान-एसी बस की व्यवस्था शामिल है। यात्री आईआरसीटीसी कार्यालय चंडीगढ़ व एजेंटों से टिकट बुक करवा सकते हैं।
इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
अमृतसर से रवाना होने के बाद ट्रेन जालंधर सिटी, लुधियाना, चंडीगढ़, अंबाला कैंट, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, सोनीपत, दिल्ली कैंट, गुड़गांव, रेवाड़ी, अजमेर स्टेशन पर ठहरेगी। इन स्टेशनों से श्रद्धालुओं को चढ़ाकर ट्रेन दर्शनों के लिए रवाना होगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal