गुरुहरसहाए में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, गोलियां दागते हुए दो भागे

बाइक पर आ रहे बदमाशों को पुलिस ने रूकने का इशारा किया तो बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर रिवॉल्वर और पिस्टल से फायरिंग कर दी। अंधेरे का फायदा उठाकर दो बदमाश फरार हो गए।

पंजाब में गुरुहरसहाए के गांव लखमीरपुरा के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। दो आरोपी गोलियां दागते हुए फरार हो गए, पुलिस ने एक आरोपी को काबू कर लिया है। थाना गुरुहरसहाए पुलिस ने तीन बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

एसपी (डी) रणधीर कुमार ने बताया कि रविवार रात इंस्पेक्टर उपकार सिंह पुलिस पार्टी के साथ गश्त कर रहे थे। मुखबिर ने इत्तलाह दी कि तीन आरोपी अवैध असलहा लिए घूम रहे हैं। ये किसी वारदात की फिराक में है। इस समय गुरुहरसहाए शरीह वाला रोड से गुजरती नहर के पुल के पास बाइक के साथ खड़े हैं। जब पुलिस पार्टी गांव लखमीरपुरा के पास पहुंची तो सामने से बाइक पर सवार तीन व्यक्ति आ रहे थे, पुलिस ने उन्हें रूकने का इशारा किया। बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर रिवॉल्वर और पिस्टल से फायरिंग कर दी।

एएसआई मलकीत कुमार ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से हवाई फायर किया, जबकि सिपाही देवप्रीत सिंह ने सरकारी असाल्ट राइफल से गोली दागी। अंधेरे का फायदा उठाकर दो बदमाश फरार हो गए। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसकी पहचान गुरुहरसहाए निवासी राहुल के रूप में हुई है। जबकि फरार हुए बदमाशों की पहचान गुरुहरसहाए निवासी राजू व सन्नी के तौर पर हुई है। एसपी (डी) ने कहा कि पुलिस पार्टी फरार हुए दो बदमाशों की धरपकड़ के लिए विभिन्न जगहों पर दबिश दे रही है। थाना गुरुहरसहाए पुलिस ने राहुल, राजू व सन्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com