भाजपा के उम्मीदवार सुशील रिंकू को पहले आम आदमी पार्टी ने जालंधर से टिकट दिया था। कुछ ही दिन बाद रिंकू ने भाजपा में शामिल होने का एलान कर दिया था।
भाजपा प्रत्याशी पंजाब भर में किसानों का विरोध झेल रहे हैं। जालंधर से पार्टी उम्मीदवार सुशील रिंकू को भी किसानों का विरोध झेलना पड़ा।
अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो जारी कर भाजपा उम्मीदवार सुशील रिंकू ने कहा कि किसानों ने उन्हें बाबा साहिब भीमराव आंबेडकर को नमन करने से रोका। ये रवैया ठीक नहीं। राजनीतिक रैली और बैठक का विरोध करते तो उन्हें कोई दिक्कत नहीं थी लेकिन आज जो हरकत की है उससे पूरा दलित समाज इनका विरोध करने के साथ बॉयकॉट करेगा।
वीडियो में रिंकू किसानों पर भड़कते नजर आए, उन्होंने कहा कि मैं बाबा साहिब को नमन करने आया था, जिस दौरान किसानों द्वारा मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। ये मेरा नहीं बल्कि बाबा साहिब और दलित भाईचारे का अपमान किया गया है।
सुशील रिंकू आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार घोषित होने के बाद भाजपा में शामिल हो गए थे। वहीं किसानों ने कहा कि वह किसी नेता का नहीं बल्कि भाजपा का विरोध कर रहे हैं जिसके कारण उनकी मांगें अब तक पूरी नहीं हो सकी और हमारे भाई राज्यों के बॉर्डर पर डटे हुए हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal