ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर अपनी एक के बाद एक रिलीज को लेकर सुर्खियों में रहने वाले एक्टर रणवीर शौरी ने पंजाब महाराष्ट्र कोऑपरेटिव (पीएमसी) बैंक विवाद को लेकर खाता धारकों के लिए चिंता व्यक्त की है। साथ ही उन्होंने अधिकारियों पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए उन खाता धारकों की बात की है, जिनकी मेहनत की कमाई और बचत फंस गई हैं। एक्टर पहले भी उन लोगों की आवाज उठा चुके हैं, जिनके पैसे बैंक में जमा है। साथ ही इस बार उन्होंने देश के प्रधानमंत्री, वित्त मंत्री, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को टैग करते हुए खाता धारकों की आवाज उठाई है।

एक्टर ने ट्वीट के जरिए कहा है, ‘9 लाख से ज्यादा लोग पूरी तरह बर्बाद हो चुके हैं। कई मर चुके हैं। अभी तक वित्त मंत्री, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, महाराष्ट के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की ओर से कोई कार्रवाई नहीं कई गई है।’ साथ ही उन्होंने बैंक से जुड़े कई हेशटैग भी अपने ट्वीट में शामिल किए हैं।
लूटकेस एक्टर ने इससे पहले भी एक ट्वीट किया था। उस दौरान भी उन्होंने बैंक डिपॉजिटर्स को लेकर चिंता व्यक्त की थी। अगर आप यह अध्ययन करना चाहते हैं कि कैसे राजनेता भारत को लूटते हैं तो आपको #PMCBankScam के बारे में पढ़ना चाहिए। यह एक पाठ्यपुस्तक का केस है और मीडिया की ओर से भी इसे इग्नोर करने के बारे में नहीं भूला जाना चाहिए। #PMCVictimsMatter।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal