इस दौरान वह दो जापानी इंडस्ट्रियल पार्क और साबरमती रिवर फ्रंट पर इंटरनेशनल बुद्धिस्ट फेस्टिवल में भी हिस्सा लेंगे। इन कार्यक्रमों की तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं।
वहीं इससे पहले इस रेल परियोजना की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट भी तैयार कर ली गई है। जापान इंटरनेशनल कॉरपोरेशन एजेंसी (जीका) ने आर्थिक और वित्तीय विश्लेषण के साथ व्यवहार्यता रिपोर्ट भी तैयार की है। रिपोर्ट के अनुसार परियोजना के लिए 1689 हेक्टेयर भूमि की आवश्यकता होगी। परियोजना पर 97,636 करोड़ रुपये के खर्च का अनुमान है।