मुजफ्फरनगर. केंद्रीय कैबिनेट द्वारा ‘मुस्लिम वीमेन प्रोटेक्शन ऑफ राइट्स ऑन मैरिज बिल’ को मंजूरी मिलने के बाद तीन तलाकपीड़िताओं में ख़ुशी की लहर दौड़ गई है। मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के दर्जनों महिला और पुरुष कार्यकर्ताओं ने शिव चौक पर पहुंचकर भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी का समर्थन किया।
-इस दौरान लोगों ने नारे लगाते हुए कहा- नरेंन्द्र मोदी शेर-ए-हिंदुस्तान बताया। इसके साथ ही गुजरात और हिमाचल प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने पर खुशी का मनाते हुए एक दूसरे को मिठाई भी खिलाई।
-भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की कार्यकर्ता रूबी ने बताया- “हम यहां गुजरात और हिमाचल में भाजपा की जीत को लेकर खुशी का इजहार करने के लिए एकत्रित्र हुए हैं। केंद्रीय कैबिनेट द्वारा ‘मुस्लिम वीमेन प्रोटेक्शन ऑफ राइट्स ऑन मैरिज बिल’ को मंजूरी दी है वो सही है हम उसका समर्थन करते हैं।”
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal