तस्वीरों में आप सलमान ख़ान की पूर्व भाभी मलाइका अरोड़ा ख़ान को देख सकते हैं.

उनकी ये तस्वीरें तब ली गईं जब वे मुंबई के बांद्रा से जिम करके लौट रही थीं.

बताते चलें कि वे सलमान ख़ान के भाई अरबाज़ ख़ान से तलाक लेकर सिंगल लाइफ लीड कर रही हैं.

इस दौरान मुन्नी बदनाम और छैय्या छैय्या जैसे गानों के लिए मशहूर मलाइका ने बेहद हॉट एक्सरसाइज़ आउटफिट पहन रखी थी.

बताते चलें कि मलाइका 43 साल की हैं लेकिन उनकी पर्सनैल्टी से ये बात पता नहीं चलती.

आने वाले 23 अक्टूबर को उनके जीवन में एक और साल जुड़ जाएगा.

फिल्म दबंग में मलाइका का आइटम सॉन्ग मुन्नी बदनाम हुई बॉलीवुड के अमर आइटम सॉन्ग्स में शुमार है.

एक्ट्रेस, फिटनेस एक्सपर्ट और बहुत कुछ और होने के अलावा उनकी सबसे बड़ी पहचान हिंदी सिनेमा के दिग्गज कोरियोग्राफर की है.

कोरियोग्राफर उसको कहते हैं जो बॉलवुड स्टार्स को गानों की धुन पर थिरकना सिखाते हैं.

मलाइका की एक पहचान ये भी है कि वे दिग्गज बॉलीवुड स्टार सलमान ख़ान की पूर्व भाभी भी हैं.

देखें चंद और तस्वीरें


Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal