अभिनेत्री कृति सैनन का कहना है कि उनका फिल्म जगत में कोई भी ‘गॉडफादर’ नहीं है और उन्होंने कभी भी ‘कास्टिंग काउच’ का सामना नहीं किया. तस्वीर: INSTAGRAM

कृति ने शनिवार को ‘इंडिया टुडे माइंड रॉक्स यूथ’ सम्मेलन के दौरान कास्टिंग काउच से लेकर ‘बॉडी शेमिंग’ तक के बारे में अपने विचार रखे.

कृति ने कहा, “मैं इस पेशे में आने से पहले इंजीनियर थी और इंजीनियरिंग से एक्टिंग क्षेत्र में आना बहुत बड़ा बदलाव रहा. मुझे लगता था कि यह बहुत बड़ा सपना है.”

कास्टिंग काउच की बात से इंकार करते हुए कृति ने कहा, “मुझे लगता है कि कास्टिंग काउच जैसी कोई चीज नहीं होती, सिर्फ बॉलीवुड में ही नहीं, बल्कि कहीं भी. सौभाग्य से मैंने कभी इसका सामना नहीं किया. मैं एक एजेंसी से जुड़ी और भगवान की कृपा से मेरे साथ इस तरह का कुछ भी नहीं हुआ.

कृति ने अभिनय से लेकर ‘बॉडी शेमिग’ तक के बारे में बात करते हुए कहा, “असफलता से मत डरिए. असफलता आपको मजबूत बनाती है. किसी को यह कहने का मौका मत दीजिए कि आप नहीं कर सकते. तस्वीर: INSTAGRAM

फिल्मों में लड़कियों की भूमिका पर बात करते हुए कृति ने कहा, “जब आप फिल्म की समीक्षाएं पढ़ते हैं, फिर चाहे उस फिल्म में किसी लड़की की छोटी भूमिका हो या बड़ी. लोग हीरो और विलेन के बारे में ही बात करते हैं और हीरोइन के बारे में ज्यादा नहीं लिखते. अब इस मानसिकता में बदलाव आ रहा है. लोग अब महिला प्रधान फिल्मों को पसंद कर रहे हैं.”
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal