तस्वीरों में आप हिंदी गानों की सिंगर नेहा भसीन को देख सकते हैं.

उन्होंने इंस्टा पर तस्वीरें पोस्ट करके जानकारी दी है कि वे छुट्टियां मना रही हैं.

अपनी फिटनेस को लेकर काफी एक्टिव नेहा ने इस ट्रिप पर जमकर अपनी बॉडी फ्लॉन्ट की.

अपने बॉडी लव को जाहिर करने के लिए उन्होंने #nocaptionneeded #beachlife #squatbum #applebottoms #fit #beachbody #beachvacation जैसे हैशटैग्स का इस्तेमाल किया है.

वहीं नेहा ने हर तस्वीर के कैप्शन में इस बात को भी जाहिर किया है कि वे समंदर किनारे से काफी मोहब्बत करती हैं.
बताते चलें कि साल 2017 के फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड नेहा भसीन को मिला है.


उन्हें ये अवॉर्ड जग घुमया तेरे जैसा ना कोई गाने के लिए मिला है.

ये गाना उन्होंने फिल्म सुल्तान के लिए गाया था.

नेहा ने अपनी बॉडी के कई पार्ट्स पर टैटू बनवाए हुए हैं.

नेहा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और आए दिन अपनी बोल्ड तस्वीरों को इंस्टग्राम पर शेयर करती रहती हैं.