Producer Ekta Kapoor का नाम बॉलीवुड के लिए कोई नया नहीं है। T.V Serials से लेकर बेहतरीन Movie बनाने तक के लिए Ekta का नाम लोगों के बीच जबरदस्त तरीके से चर्चा में रहता है।
इसके अलावा अब जल्द ही आपके सामने होगी एकता कपूर की बनाई एक और मूवी ‘हाफ गर्लफ्रेंड’।
खत्म हुई शूटिंग
फिलहाल बीते गुरुवार को फिल्म ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ की शूटिंग खत्म हो गई है। एक्टर अर्जुन कपूर और एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की इस फिल्म के बारे में शुरू से ही खास चर्चा रही है। बीते दिनों सुनने में ये भी आ रहा था कि फिल्म में दोनों एक अलग और नए अवतार में नजर आएंगे। वैसे फिल्म एकता कपूर की हो, तो इस बात पर विश्वास किया जा सकता र्है।
मौके पर मिली पार्टी
वहीं फिल्म की शूटिंग खत्म होने पर एकता कपूर ने एक रैपअप पार्टी का आयोजन किया था। पार्टी में श्रद्धा कपूर और अर्जुन कपूर के अलावा फिल्म के निर्देशक मोहित सूरी, एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती, टीवी एक्ट्रेस रागिनी खन्ना समेत और भी कई सेलेब्स मौजूद रहे। पार्टी के दौरान सभी ने खूब एंज्वाय किया।
नहीं निकलीं घर से बाहर भी
सिर्फ यही नहीं पार्टी खत्म होने के बाद सभी सेलेब्स ने बाहर निकलते हुए मीडिया की खास फरमाइश पर स्पेशल पोज भी दिए। इस दौरान सभी ने कैमरे के आगे अपना अलग-अलग अंदाज पेश किया। वहीं एकता कपूर इस शूट के लिए बाहर तक नहीं निकलीं। इस दौरान उन्हें दरवाजे से सिर्फ झांकते हुए देखा गया और उनके ऐसे ही पोज को कैमरे में कैद कर लिया गया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal