सैफ अली खान की फिल्म शेफ का नया पोस्टर जारी कर दिया गया है। इस पोस्टर में सैफ अपनी रील लाइफ बेटे के साथ टी टेबल पर बैठे दिख रहे हैं।




The new poster of #Chef highlights the bonding of the family… Directed by Raja Krishna Menon… 6 Oct 2017 release. pic.twitter.com/DIo5X4zxLc
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 2, 2017
फिल्म शेफ में सैफ अली खान एक शेफ भूमिका में हैं। वो कुकिंग को लेकर काफी पैशनेट हैं। यह फिल्म बाप-बेटे के रिश्तों पर आधारित है। इसमें बाप-बेटे की यह जोड़ी फूड जर्नी पर होती है, जहां बाप बेटे के बीच की दूरियां कम होती हैं और उनके रिश्ते मजबूत होते हैं।
फिल्म का निर्देशन राजा कृष्णा मेनन ने किया है। ‘शेफ’ 6 अक्टूबर को रिलीज हो रही है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal