PGT शिक्षकों के पद पर आवेदन करने की अंतिम दिनांक नजदीक, तुरंत करें अप्लाई

हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की तरफ से राज्य सरकार के माध्यमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत पीजीटी शिक्षकों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुई है। इस नोटिफिकेशन के तहत कुल 534 सस्कृत विषय के लिए पोस्ट ग्रेजुएट टीचर की भर्तियां होनी है। हरियाणा शिक्षा सेवा II (ग्रुप बी सेवाएं) में सस्कृत विषय के लिए पोस्ट ग्रेजुएट अध्यापक के पदों पर भर्ती के लिए जारी इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द ख़त्म होने वाली है। इन पदों पर आवेदन की अंतिम दिनांक 09 जून 2021 है। ऐसे में जो भी अभ्यर्थी इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वो हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन के आधिकारिक पोर्टल- hss.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसमें आवेदन करने की अंतिम दिनांक पहले भी बढ़ाई जा चुकी है। हरियाणा पीजीटी संस्कृत भर्ती 2021 के लिए अप्लीकेशन विंडो 24 मई से एक बार फिर ओपेन की गई थी।

शैक्षणिक योग्यता:-
हरियाणा पीजीटी संस्कृत भर्ती 2021 के लिए आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ संस्कृत में एमए या आचार्य की उपाधि प्राप्त किया होना चाहिए। इसके अतिरिक्त अभ्यर्थियों को मैट्रिकुलेशन या उच्चतर स्तर पर संस्कृत एक विषय के रूप में पढ़ा होना चाहिए। साथ ही अभ्यर्थियों को हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (एचटीईटी) या विद्यालयी शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) में पास होना अनिवार्य है। 

आयु सीमा:-
अभ्यर्थियों की आयु 18 वर्ष से अधिक और 42 वर्ष से कम होनी चाहिए।

ऐसे करे आवेदन:-
आवेदन करने के लिए सबसे पहले अभ्यर्थियों को आधिकारिक पोर्टल- hss.gov.in पर जाना होगा।
पोर्टल के होम पेज पर विज्ञापन सेक्शन में सं।01/2021 के लिंक पर क्लिक करें।
इसके पश्चात् Online Application के लिंक पर क्लिक करें।
अब नए पेज पर मांगे गए विवरण डालकर रजिस्ट्रेशन करें।
रजिस्ट्रेशन के बाद आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
आवेदन फॉर्म भरने के पश्चात् आवेदन के प्रिंट ले लें।
डायरेक्ट लिंक से आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com