पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के सांसद मीर फयाज ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में बंद नेताओं की रिहाई को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को खत लिखा है. उन्होंने घाटी के नेताओं की तुरंत रिहाई की मांग की है. साथ ही राज्यसभा सांसद मीर फयाज ने जम्मू-कश्मीर के 3 पूर्व मुख्यमंत्रियों की भी रिहाई की मांग की है.
मीर फयाज ने अपने पत्र के जरिए मांग की कि राज्य के 3 पूर्व मुख्यमंत्रियों को जल्द से जल्द रिहा किया जाए. ये लोग साढ़े 3 महीने से हिरासत में हैं.
इससे पहले जम्मू-कश्मीर मसले पर पीडीपी के राज्यसभा सांसद नजीर अहमद लावे और मीर मोहम्मद फैयाज ने सोमवार को संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया. दोनों सांसदों का कहना है कि कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाना गलत है.
राज्य को मिला विशेष दर्जा जारी रहना चाहिए और हालात को जल्द से जल्द सामान्य किया जाना चाहिए. साथ ही उन्होंने सभी राजनीतिक शख्सियतों की तुरंत रिहाई की मांग भी की.