Paytm ला रही देश का सबसे बड़ा IPO, सेबी के पास आवेदन किया जमा

नई दिल्ली, देश की सबसे बड़ी डिजिटल पेमेंट्स प्रोवाइडर कंपनी Paytm ने अपने 16600 करोड़ रुपए के IPO के लिए आज सेबी को आवेदन जमा कर दिया। यह अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ होगा। देश में अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ कोल इंडिया लिमिटेड का था। 2010 में कंपनी ने इसके जरिए 15,000 करोड़ रुपये से अधिक राशि जुटाई थी।

कंपनी अपने 16600 करोड़ रुपए के इश्यू में 8300 करोड़ रुपए का फ्रेश इश्यू जारी करेगी। कंपनी का इश्यू 50:50 के अनुपात में बंटा रहेगा। यानी कुल 16600 करोड़ रुपए में से 50 फीसद फ्रेश इश्यू जारी किए जाएंगे और 50 फीसद ऑफर फॉर सेल के तहत जुटाए जाएंगे।

पेटीएम की पेरेंट कंपनी One 97 कम्युनिकेशंस ने कहा कि वह अपने भुगतान पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने और नई व्यावसायिक पहल और अधिग्रहण के लिए आईपीओ आय का इस्तेमाल करेगी। पेटीएम में Berkshire Hathaway Inc, चीन के Ant Group और जापान के SoftBank का निवेश है।

इस आईपीओ के लिए JPMorgan Chase, Morgan Stanley, ICICI Securities, Goldman Sachs, Axis Capital, Citi और HDFC Bank को बुकिंग रनिंग मैनेजर्स बनाया गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com