सोशल मीडिया के दौर में और जहां आज आपका इंटरनेट आपको दो मिनट में कहीं से कहीं पहुंचा देता है तो ऐसे में आज सारा जहां करीब लगता है।
अब इससे तमाम ख्वाहिशें भी जगती हैं, जैसे किसी अन्य देश में काम के लिए जाना या फिर दोस्तों के साथ कही किसी देश में घूमने चले जाना। ऐसे में आपके पास पैसा भी हो लेकिन पासपोर्ट नहीं है तो आपके विदेश घूमने के सपनों पर पानी फिर जाएगा।
जल्दी बनवाने के चक्कर में कई लोग एजेंटों के चक्कर भी काटते हैं और वह हमारे से मुंह मांगी कीमत वसूल करते हैं। इसके लिए आपको हम एक आसान तरीका बता रहे हैं, जिससे आप पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और आपको किसी एजेंट को पैसे देने की भी जरूरत नहीं है।
किसी छोटे देश में बेशक भारत के लोगों को पासपोर्ट के जरूरत नहीं पड़ती होगी, लेकिन सुरक्षा के मद्देनजर हर देश आपको बिना पासपोर्ट के एंट्री नहीं देगा। तो ऐसे में आप खुद जल्द से जल्द बिना कही धक्के खाए पासपोर्ट बनवा लें।
वैसे तो सबसे आसान तरीका पासपोर्ट बनवाने का ऑनलाइन ही होता है लेकिन आपको ऑनलाइन भी ऑफलाइन भी दोनो ही तरीकों से जानकारी देते हैं।
- आधार कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- पैन कार्ड शामिल
- जन्म प्रमाण पत्र /दसवीं का सर्टिफिकेट
पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन
- अब register now बटन पर क्लिक कीजिए।
- अपना नजदीकी पासपोर्ट केंद्र ऑफिस चुनिए।
- कॉलम को भरिये – date of birth , login id, password आदि भरिये submit कीजिए।
- submit करेंगे तो आपके ईमेल पर एक conformation Email आ जाएगा।
- इस Email में लिंक को क्लिक करने पर ये activate हो जाएगा।
- इसमें आपसे Email ID पूछी जाएगी और एक और संदेश दोबारा आएगा, जिसमें कहा जाएगा कि आपका activation सफल हो गया है।
- पोसपोर्ट कार्यालय में निर्धारित तारीख और समय पर जाएं। हालांकि आप क्षेत्रीय पोसपोर्ट कार्यालय (RPO) में तय समय से 15 मिनट पहले पहुंच जाए और निर्धारित काउंटर पर शुल्क आदि जमा करा दें।
ऑफलाइन बनवाने के लिए आपको नजदीकी पासपोर्ट कार्यालय में जाना होगा और वहां पर जाकर पासपोर्ट के लिए अप्लाई करना होगा| अब आपको पासपोर्ट की फीस बता देते हैं। 10 वर्ष की वैधता वाली पासपोर्ट बनवाने के लिए 1500-2000 रुपये का खर्च आएगा। नाबालिग के लिए 1000 रुपये का खर्चा आएगा। वहीं, पासपोर्ट खो जाने पर, क्षतिग्रस्त होने पर या फिर चोरी हो जाने पर डुप्लीकेट पासपोर्ट के लिए 3000-3500 तक का खर्च आएगा।