आज हम सभी तरफ से सोशल मीडिया से घिर चुके है. यहाँ तक की अपने दिन का एक बड़ा हिस्सा हम सोशल मीडिया पर ही बिताते हैं. लेकिन कई बार सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी चीज देखने को मिलती है जो अपने आप में अजीब होती है. जैसे आजकल सोशल मीडिया पर एक #PantyChallenge ट्रेंड होते हुए दिखाई दे रहा है. सबसे पहले Snapchat, फिर Facebook, Instagram और अब Twitter पर इसे लगातार ट्रेंड करते हुए देखा जा रहा है.
#PantyChallenge से Vaginal Care की जागरूकता
इस चेलेंज में महिलाओं को अपनी Used Panty की फोटो पोस्ट करने के बारे में कहा जा रहा है और साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि यदि Panty साफ़ और Dry नहीं है और उस पर किसी तरह का दाग है, तो यह एक महिला के लिए बहुत ही शर्मिंदगी की बात है. इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि इसका मतलब ऐसी महिला को Vaginal Care की ज़रुरत है.
जबकि सच ये है कि उन्हें ऐसी कोई ज़रुरत नहीं है. आपको बता दे कि Vaginal डिस्चार्ज एक बहुत ही नार्मल बात है. यहाँ तक की यह एक औरत के अस्तित्व का अहम हिस्सा है. और इसमें शर्म का कही से कही तक कोई रिलेशन नहीं है. लेकिन यह चेलेंज इसे एक नई परिभाषा दे रहा है. और चौंकने वाली बात तो यह है कि कई महिलाए इसकी तरफ तेजी से अपने कदम बढ़ा रही है. इसलिए हमारा यही कहना है कि Vaginal Discharge किसी तरह की कोई समस्या नहीं है और आपको इसके लिए घबराने की जरुरत नहीं है.