इन दिनों इंटरनेट पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक साध्वी को असदउद्दीन ओवैसी के बारे में अपशब्द कहते दिखाया जा रहा है।
एक कार्यक्रम के दौरान बनाये गए इस वीडियो में साध्वी बालिका सरस्वती ने राम मंदिर पर बयान दिया है। अपने भाषण में उन्होंने एआईएमआईएम अध्यक्ष असदउद्दीन ओवैसी को खुली चुनौती दी। साध्वी ने मंच से बयान देते हुए कहा कि ओवैसी चाहे कोई कितनी भी कोशिश कर ले, अयोध्या में राम मंदिर जरूर बनेगा। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान पर भी जमकर तंज कसा।
कार्यक्रम के दौरान भाषण देते हुए साध्वी बालिका सरस्वती ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर जरूर बनेगा और दूसरा राम मंदिर इस्लामाबाद में बनाया जाएगा, जहां पर हिंदू जाकर पूजा-अर्चना करेंगे। इस दौरान उन्होंने असदउद्दीन ओवैसी को जमकर खरोखोटी सुनाई। यह वीडियो इंडियन पॉलिटिक्स नाम के यूट्यूब चैनल से अपलोड किया गया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal