चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो (Oppo) ने मार्च में रेनो सीरीज के शानदार स्मार्टफोन Oppo Reno 3 Pro को लॉन्च किया था। अब कंपनी ने इस स्मार्टफोन के दोनों वेरिएंट की कीमत में 2,000 से लेकर 3,000 रुपये तक की कटौती की है। वहीं, ओप्पो रेनो 3 प्रो के दोनों वेरिएंट नई कीमत के साथ कंपनी की आधिकारिक साइट और ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया पर लिस्ट हैं। तो आइए जानते हैं Oppo Reno 3 Pro स्मार्टफोन की नई कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से…
Oppo Reno 3 Pro की नई कीमत
Oppo Reno 3 Pro के 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत में 2,000 रुपये और 256GB स्टोरेज में 3,000 रुपये की कटौती की गई है। अब ग्राहक Oppo Reno 3 Pro के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 27,990 रुपये और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट को 29,990 रुपये में खरीद सकते हैं। आपको बता दें कि कंपनी ने 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 29,990 रुपये और 256GB स्टोरेज को 32,990 रुपये के प्राइस टैग के साथ बाजार में उतारा था।
Oppo Reno 3 Pro के स्पेसिफिकेशन्स
Oppo Reno 3 Pro स्मार्टफोन में 6.7 इंच का सुपर ई3 एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। इस स्मार्टफोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक हीलियो पी95 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं, यह स्मार्टफोन एंड्राइड 10 पर आधारित कलर ओएस 7 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
Oppo Reno 3 Pro का कैमरा
कैमरे की बात करें तो इस स्मार्टफोन को क्वाड कैमरा सेटअप मिला है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 13MP का टेलीफोटो लेंस, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मोनो लेंस मौजूद है। इसके अलावा यूजर्स को इस फोन के फ्रंट में 44MP + 2MP का डुअल पंच-होल सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Oppo Reno 3 Pro की कनेक्टिविटी और बैटरी
कंपनी ने Oppo Reno 3 Pro में 4जी VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए हैं। इसके अलावा इस स्मार्टफोन को 4,025 एमएएच बैटरी का सपोर्ट मिला है, जो 30 वॉट फ्लैश चार्ज तकनीक से लैस है।