ओप्पो रेनो2 (Oppo Reno 2) आज भारत में लॉन्च होने वाला है। कंपनी ने इसे सबसे पहले भारत में लॉन्च करने का प्लान किया है। ओप्पो रेनो2 भारत में लॉन्च करने के बाद चीन में लॉन्च किया जाएगा। चीन में इसे 10 सितंबर तक लॉन्च किया जाएगा।
ओप्पो रेनो2 के लॉन्च होने से पहले इसके बारे में काफी जानकारी लीक हो चुकी है। ओप्पो रेनो2 फोन के साथ ही कंपनी 2 और फोन पेश कर सकती है। इनमें Oppo Reno 2Z और Oppo Reno 2F शामिल है। कंपनी ओप्पो रेनो2 को क्वाड कैमरा के साथ पेश कर सकती है।
यहां देख सकेंगे Live स्ट्रीमिंग
ओप्पो रेनो2 का लॉन्च दोपहर 3 बजे शुरू होगा। ओप्पो रेनो2 का लॉन्च यूजर्स यूट्यूब (YouTube) पर लाइव देख सकेंगे। कंपनी लाइव इवेंट पर ही कीमत का खुलासा करेगी।
ये होगी ओप्पो रेनो2 की खासियत
अब तक की आयी रिपोर्ट्स के मुताबिक ओप्पो रेनो 2 में 6.5 इंच का एमोलेड डिस्प्ले, आस्पेक्ट रेशियो 20:9 मिल सकता है। फोन गोरिल्ला ग्लास 6 से प्रोटेक्टेड हो सकता है। इसमें 4,000 एमएएच की बैटरी मिलेगी जो वूक फ्लैश चार्ज 3.0 सपोर्ट के साथ आ सकती है। कनेक्टिविटी में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट भी मिल सकता है। ये फोन 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ उतारा जा सकता है।