हाल ही में ओप्पो ने अपने फुल विजन डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन ओपो A3 को लॉन्च कर दिया है। इस मिड-रेंज स्मार्टफोन में 19:9 स्क्रीन, बेजेल लेस डिस्प्ले और आईफोन x जैसा नॉच दिया गया है। ओपो के इस नए स्मार्टफोन का कैमरा AI-बेस्ड ब्यूटिफिकेशन और फेस-अनलॉक जैसे दमदार फीचर भी मौजूद है।
स्पेसिफिकेशन:
ओपो A3 के कैमरा की बात करें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जो f/1.8 अपरचर और डुअल LED फ्लैश के साथ आता है। सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। इसमें 128 जीबी की स्टोरेज दी गई है जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। A3 में एंड्रॉयड ओरियो बेस्ड कंपनी का अपना यूआई ColorOS 5.0 दिया है।
अन्य फीचर्स:
इसमें 6.2 इंच की स्क्रीन है और उसका रिजॉल्यूशन 1080×2280 पिक्सल है. यह फ़ोन 4 जीबी रैम से लैस है। इसकी बैटरी क्षमता 3400mAh की है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ v4.2, जीपीएस, ओटीजी जैसे ऑप्शन है।