मुंबई। ज्यादा स्टाइलिश दिखने के चक्कर में कई बार बॉलीवुड एक्ट्रेस को वार्डरोब मालफंक्शन का शिखार होना पड़ता है। इस बार इसका शिकार हुई हैं बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस लिसा हेडन । लीसा इन दिनों छुट्टियां एन्जॉय कर रही हैं। इसी दौरान बीच पर बिकिनी में नहाते दिखीं, इस दौरान उनके साथ ऊप्स मोमेंट हो गया।

एक्ट्रेस लिसा हेडन आजकल छुट्टियां मनाने के मूड में हैं
लिसा हेडन आजकल छुट्टियां मनाने के मूड में हैं। हाल ही बीच पर बिकनी में लीसा दिखाई दीं। लहरों के साथ लीसा काफीमस्ती करते दिखीं। लहरें इतनी तेज थी कि लीसा अपनी बिकनी संभालने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। उन्हें बारबार अपनी बिकनी ठीक करनी पड़ रही थी। बाहर आते तो लिसा को अपने हाथों से बिकनी को संभाला।
इससे पहले हंकिसा के साथ हुआ था ऊप्स मोमेंट
बीते दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस हंसिका कई इवेंट्स में शॉर्ट ड्रेसेस में पहुंची थी और बैठते वक्त उनके अंडरगारमेंट्स दिख गए। कई बार तो सलवार-कमीज में भी उनका अपर बॉडी पार्ट झलक रहा था। उनका ड्रेस ही खिसक गया जिसे उन्होंने ऐनमौके पर संभाला। यही नहीं पिछले साल एक वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हुआ था। जिसमें एक लड़की नहाती हुई नज़र आ रही थी। कहा जा रहा था कि वो वीडियो हंसिका मोटवानी का है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal