Oops ! रैंप वॉक के दौरान खिसक गया शिल्पा शेट्टी का लहंगा, दिख गया सबकुछ

नई दिल्ली। ज्यादा स्टाइलिश दिखने के चक्कर में या अनकम्फर्टेबल ड्रेस के कारण कई बार बॉलीवुड एक्ट्रेस को वार्डरोब मालफंक्शन का शिकार होना पड़ता जाता है। इस बार ये हादसा बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के साथ एक रैंप वॉक के दौरान हो गया। शिल्पा शेट्टी लैक्मे फैशन वीक में बहुत खूबसूरत अंदाज मे वाक करती नजर आईंं। इस दौरान उनके लहंगे ने धोखा दे दिया।

Shilpa-Shettyशिल्पा शेट्टी ने रेड कलर का लहंगा पहना हुआ था

शो में शिल्पा ने रेड कलर का लहंगा पहना हुआ था जो उन पर बहुत सूट कर रहा था। लेकिन अचानक उनका लंहगा कमर से थोड़ा सा खिसक गया, जिस वजह से शिल्पा ने अनकॉम्फटेबल महसूस किया। बता दें कि ये सब होने के बाद भी वह अपनी वाक करती रहींं और जाते-जाते डांस कर के भी गई।

इससे पहले जैकलीन हो चुकी हैं Oops Moment का शिकार

एक डांस परफॉर्मेंस में उनकी ड्रेस ने उन्हें धोखा दे दिया था। डांस के दौरान जैकलीन की ड्रैस की सिलाई अचानक से खुल गई और इस बात को लेकर वो काफी असहज हो गईंं थी। लेकिन जैकलीन ने इस बात का अपनी परफॉर्मेंस पर कोई असर नहीं पडने दिया। उनके साथ ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। इसे पहले भी कई बार जैकलीन अपनी ड्रेस के कारण कई बार शर्मिंदा हो चुकी हैं।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com