भारत में स्ट्रीमिंग सर्विस की मांग को देखते हुए तमाम कंपनियां लगातार अपने स्मार्ट टीवी पेश कर रही हैं। भारत में एंड्रॉयड टीवी की भी लोकप्रियता काफी तेजी से बढ़ रही है। एंड्रॉयड के सपोर्ट के कारण स्मार्ट टीवी में अमेजन प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स और हॉटस्टार जैसे वीडियो स्ट्रीमिंग एप का सपोर्ट मिल रहा है।
बाजार की मांग को देखते हुए ओनिडा (Onida) ने फायर टीवी एडिशन टीवी की सीरीज पेश की है। ओनिडा टीवी सीरीज 32 इंच और 43 इंच तक के टीवी शामिल हैं। ओनिडा के फायर टीवी की बिक्री अमेजन इंडिया से 20 दिसंबर से होगी। 32 इंच वाले टीवी में एचडी डिस्प्ले मिलेगी, वहीं 43 इंच वाले में फुल एचडी रिजॉल्यूशन मिलेगा।
कीमत की बात करें तो ओनिडा फायर टीवी के 32 इंच वाले वेरियंट की कीमत 12,999 रुपये और 43 इंच वाले की कीमत 21,999 रुपये है। ओनिडा के इन टीवी पर अमेजन प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स और यूट्यूब जैसे कई एप्स का सपोर्ट मिलेगा। टीवी को इंटरनेट से कनेक्ट भी किया जा सकेगा।