New Delhi: उत्पाद विभाग द्वारा अब तक की शराब की सबसे बड़ी खेप पर बुलडोजर चला कर उसे नष्ट किया गया। नष्ट की गई इस शराब की दुर्गन्ध से आसपास के लोगों का बुरा हाल रहा, लेकिन आवारा कुत्तों की मौज हो रही है। चौंक हाय न! लेकिन यह सच है…
बड़ी खबर: कभी बनाते थे साइकिल की पंक्चर, अब बनेंगे मोदी सरकार में सबसे बड़े…
एक तरफ जहाँ कई महिलाओं व बच्चों को शराब की दुर्गंध से उल्टियां होने लगी हैं। तो वहीं दूसरी ओर नालियों में बहकर आ गई शराब को पानी समझकर पीने के कारण कई अवारा कुत्ते नशे की हालत में झूमते हुए दिखाई दिए।
उत्पाद अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय ने 27 अगस्त को ही जब्त शराब नष्ट किए जाने का आदेश जारी किया था। इसके अलावा जब्त शराब की देखरेख करने में भी सरकार का बहुत ज्यादा खर्च हो रहा था। रविवार को मुख्यमंत्री का आदेश जारी होने के बाद रातोंरात जब्त शराब को नष्ट कर दिया गया।
उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि करीब डेढ़ करोड़ रेपये की कुल 87574 लीटर शराब को नष्ट किया गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि शराब नष्ट किए जाने के दौरान उससे उठती दुर्गन्ध के कारण घरों में रहना मुश्किल हो गया था।
इस कारण लोग अपने घरों को छोड़कर देर रात तक बाहर ही टहलते रहे। शराब की मात्रा इतनी ज्यादा थी कि उत्पाद विभाग के विशाल कैंपस में भरने के बाद वह नालियों में बहकर बाहर निकलने लगी थी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal