आपने बहुत से बच्चों के अजब-गजब मामले सुने होंगे लेकिन क्या आपने कभी सुना है किसी बच्चे के बाल पैदाइशी ही सफेद हो. जी हां, हम आपको आज एक ऐसे ही बच्चे के बारे में बताने जा रहे हैं.
साउथ कैलिफोर्निया के एक परिवार में सभी महिलाओं के बाल बीच में से सफेद हैं. इनके घर में पहली बार लड़के का जन्म हुआ है. 23 वर्षीय ब्रियाना, उनकी 41 वर्षीय सास जेनिफर और 59 वर्षीय दादी जाओनी के बाल बी में से सफेद हैं.
बीच में से सफेद और बाकी काले हैं. ये बर्थमार्क ब्रियाना के बेटे मिली अन्ना को खानदानी मिला है. ब्रियाना का कहना है कि वे अपने बेटे के इस लुक को बर्थ मार्क की तरह ले रही हैं.
डॉक्टर्स के मुताबिक, इस बर्थ कंडीशन को पोलियोसिस के नाम से जाना जाता है. ये कंडीशन या तो जेनेटिक होती है या फिर रेयर मेडिकल कॉम्प्लि केशंस जैसे विटिलिगो, वार्डनबर्ग सिंड्रोम, पिबाल्डिस्म और ट्यूबरकुलोसिस स्केलेरोसिस के कारण होती हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal