एक बार फिर बिग-बॉस 10 के घर शॉकिंग खबर आई हैं। हाल ही में स्वामी ओम ने बिग-बॉस के घर से इमरजेंसी एग्जिट कर लिया हैं। खबरें आई है कि स्वामी ओम ने एम.आर.आई. करवाई हैं।
उनका कहना है कि उनको जब रोहन ने तमाचा मारा था तब से उनको कुछ सुनाई नहीं दे रहा हैं। लेकिन अब ताजा खबर ये आई है कि रोहन मेहरा ने डिमाड की है कि वह ये शो छोड़ दें। रोहन ने खुद को घर के वॉशरुम में बंद कर लिया हैं। बिग बॉस उन्हें कन्फेशन रुम के अंदर बुलाते है। रोहन बिग बॉस से कहते है कि उन्हें शो से बाहर किया जाए और ये भी कहा कि उन्हें कॉन्ट्रैक्ट का उल्लघंन करने में कोई फर्क नहीं पड़ता है। आपको बता दें कि बिग बॉस का घर अगर कोई भी कंटेस्टेंट बिना किसी वजह से छोड़ता है तो उसे दो करोड़ का जुर्माना प्रोडक्शन हॉउस को भरना होगा।
रोहन ने बिग बॉस से ना सिर्फ खुद को जाने देने के लिए कहा बल्कि ये भी कहा कि वह शो के मेकर्स के खिलाफ लीगल एक्शन लेंगे क्योंकि गलत काम करने के बजाय भी कॉमनर्स को सपोर्ट किया जा रहा है। वह आगे कहते है कि बिग बॉस के घर में भेदभाव हो रहा है जिसका खामियाजा सेलीब्रिटीज को भुगतना पड़ रहा है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal